(11) 'जटिल' विशेषण के लिए निम्नलिखित में से उपयुक्त संज्ञा होगी?
        (A)  दृष्टि
        (B) प्रश्न
        (C)  समस्या
        (D)  स्थिति
        उत्तर- (C) 
(12) 'मानव' शब्द के लिए उपयुक्त 'भाववाचक संज्ञा' का चयन कीजिए।
        (A)  मनस्वी
        (B) मानवता
        (C)  मनुष्यत्व
        (D)  आदमीयत
        उत्तर-  (B)
 (13) क्रिया से बनाने वाली भाववाचक संज्ञा है?
        (A)  थकावट
        (B)  बुराई
        (C)  आलस्य
        (D)  बुढ़ापा
        उत्तर-  (A)
(14) हमें 'गरीबों' पर दया करनी चाहिए। इसमें रेखांकित शब्द हैं?
        (A)  अवस्थावाचक विशेषण
        (B)  संज्ञा
        (C)  विशेषण
        (D)  क्रिया
        उत्तर-  (B)
(15) 'कवि' शब्द में कौन-सी संज्ञा है?
        (A)  व्यक्तिवाचक
        (B) जातिवाचक
        (C)  द्रव्यवाचक
        (D)  भाववाचक
        उत्तर-  (B)
(16) निम्नलिखित में से कौन-सी भाववाचक संज्ञा है?
        (A) भारत
        (B) लड़का
        (C) मित्रता
        (D) पेड़
        उत्तर-  (C)
  (17) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द समूहवाचक संज्ञा नहीं हैं?
         (A) सभा
        (B) कक्षा
        (C) भीड़
        (D) दौड़
        उत्तर- (D)
  (18) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द द्रव्यवाचक संज्ञा हैं?
         (A) खटाई
        (B) मिठाई
        (C) दूध
        (D) ठण्ड
        उत्तर- (C)
  (19) निम्नलिखित विशेषणों में से संज्ञा को पहचानिए?
         (A) आसमानी
        (B) नियमित
        (C) पश्र्चात्य
        (D) अनुशासन
        उत्तर- (D)
(20) निम्न में से संज्ञा शब्द है?
          (A) हरा
        (B) पतला
        (C) सभा
        (D) गहरा
        उत्तर- (C)